उज्जैन के साथ बुधनी में भी खुलेगा मेडिकल कालेज, विधायक निधि अब ढाई करोड़, केबिनेट में हुए और भी कई निर्णय
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि उज्जैन और बुधनी में नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। बैठक में और भी कई निर्णय लिए गए, इनकी जानकारी मीडिया काे संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी।;
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि उज्जैन और बुधनी में नए मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। बैठक में और भी कई निर्णय लिए गए, इनकी जानकारी मीडिया काे संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। उज्जैन में मेडिकल कालेज खोलने का निर्णय लेने पर उच्च शिक्षा मंत्री माेहन यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
विधायकों, मुख्यमंत्री की निधि में बढ़ोत्तरी
केबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वेच्छानुदान और विधायक स्वेच्छानुदान के अलावा विधायक निधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सीएम स्वेच्छानुदान दो सौ करोड़ रुपए किया गया है। विधायकों का स्वेच्छानुदान भी 15 लाख रुपए से बढ़कर 50 लाख रुपए किए जाने पर सहमति बनी है। अब विधायक निधि 1 करोड़ 85 लाख रुपए से बढ़कर ढाई करोड़ की गई है। इससे पहले 2016 में बढ़ोतरी की गई थी।
यहां खोले जाएंगे नए आईटीआई
कैबिनेट में लिए गए निर्णय के अनुसार अशोकनगर के मुंगावली, इंदौर के सांवेर, अलीराजपुर के कहीवाड़ा, उदयगढ़, सिवनी के धनोरा, खरगोन, मुरैना के महाइगढ़, पन्ना के शाहनगर, टीकमगढ़ के पलेरा, कटनी के रीठी, रीवा के हनुमना, सतना के रामपुर बघेलान, नागोद, खंडवा के पंधाना, विदिशा के नटेरन, कुरवाई, ग्यारसपुर, गुना के बमोरी, रतलाम के पिपलौदा, जावरा, जबलपुर के कुंडम, रीवा के नईगढ़ी, आगर के मलखेड़ा में नए आईटीआई खोले जाएंगे।