मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी प्रबंधन को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की चेतावनी, ये है वजह
मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं में देरी और रिजल्ट घोषित करने में देरी को लेकर छात्रों में आक्रोश बढ़ता रहा है। इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर की समीक्षा बैठक की।;
मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं में देरी और रिजल्ट घोषित करने में देरी को लेकर छात्रों में आक्रोश बढ़ता रहा है। इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर की समीक्षा बैठक की। सारंग ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के सभी संकायों की परीक्षाएं समय पर आयोजित हो सकें और रिजल्ट सही समय पर घोषित हो। इसके लिए नियमानुकूल अकादमिक कैलेंडर तैयार कर निश्चित समयावधि में कार्य पूरा करें।
कोरोना काल में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल महाविद्यालयों के स्टूडेंट्स के तीन सालों से प्रभावित परीक्षा कैलेंडर को आगामी 10 महीने की समय सीमा में पूरा करने के भी निर्देश दिये। मंत्री सारंग ने विश्वविद्यालय द्वारा मेडिकल, दंत चिकित्सा एवं आयुष संकाय के महाविद्यालयों को संबद्धता के लिए मुहिम चलाकर काउंसिल और विश्वविद्यालय को संयुक्त औचक निरीक्षण कर संबद्धता का पुनर्अवलोकन करने के निर्देश दिए।
बैठक में मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल ने बताया कि मंत्री सारंग ने तीन महीने पहले दिए गए निदेर्शों के मुताबिक साल 2022 में 45 हजार अंक-सूचियां, सात हजार डिग्री सर्टिफिकेट्स, 6 हजार 500 प्रोविशनल सर्टिफिकेट्स एवं लगभग 2 हजार 500 माइग्रेशन सर्टिफिकेट्स प्रिंट कर स्टूडेंट्स को प्रदान किए गए।
नर्सिंग कॉलेजों को संबद्धता के लिए दिया जाएगा समय
बैठक में मंत्री सारंग ने संबद्धता से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए रूपरेखा की भी जानकारी ली। इस दौरान मंत्री सारंग ने तीनों काउंसिल के रजिस्ट्रारों को माह में एक बार वीसी के माध्यम से संबद्धता के संबंध में बैठक करने के निर्देश दिए।