MP ELECTION 2023: मतदाताओं में जागरुकता लाने निकाली मेगा रैली, विंटेज समेत 300 कारों ने लिया हिस्सा

लायंस क्लब इंटरनेशनल और जिला निर्वाचन द्वारा आयोजित कार रैली को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर आशीष सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। अनुपम राजन ने लेम्बोगिनी कार में बैठकर रैली का आयोजन किया गया।;

Update: 2023-11-06 03:50 GMT

MP ELECTION 2023: भोपाल। 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसी उद्देश्य से रविवार को राजधानी के लाल परेड ग्राउंड से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेगा कार रैली निकाली गई। लायंस क्लब इंटरनेशनल और जिला निर्वाचन द्वारा आयोजित कार रैली को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर आशीष सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। अनुपम राजन ने लेम्बोगिनी कार में बैठकर रैली का आयोजन किया गया। 

कार रैली की श्रीम थी भोपाल करेगा वोट 12/11 जिसमें प्रथम तीन कारों को पुरस्कार प्रदान किया गया। केआई के पुरस्कार रोग और के लिए गर्म और स क के पूर्व डिस्ट्रक शुभारंभ किया। उनके साथ कलेक्टर सिंह, जिला पंचायत सीईओ रितुराज सिंह, एसडीएम नरेंद्र नारायण 17 और लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जेपी सिंह जीहर भी थे। कार रैली की धीम भोपाल करेगा वोट 1711 रखी गई। रैली में 10 विंटेज, कस्टमाइज पुरानी जापों समेत लगभग 300 कारें शामिल हुई आकर्षक ढंग से सजाई गई ये गाड़ियां जब शहर की सड़कों से निकली तो ह कोई इन्हें देखता ही रह गया। मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन नारे, बैनर इत्यादि के साथ आई डेकोरेटिव प्रथम तीन कारों को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर राजन द्वारा मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

Tags:    

Similar News