MP WEATHER UPDATE: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पुर्नानुमान के अनुसार छिन्दवाड़ा, सिवनी, बैतूल, विदिशा ,हरदा, गुना, अशोकनगर, सीहोर, धार, रतलाम में भारी बारिश होने की संभावना है। तो वहीं मौसम विभाग ने रतलाम, देवास,आगर, गुना व शिवपुरी जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने को लेकर यलो एलर्ट जारी किया हैं।;
भोपाल : मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदेश में नदी नाले उफान में है, बारिश की वजह से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदलते मौसम के हालत को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश होने का दौर जारी रहेगा।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पुर्नानुमान के अनुसार छिन्दवाड़ा, सिवनी, बैतूल, विदिशा ,हरदा, गुना, अशोकनगर, सीहोर, धार, रतलाम में भारी बारिश होने की संभावना है। तो वहीं मौसम विभाग ने रतलाम, देवास,आगर, गुना व शिवपुरी जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने को लेकर यलो एलर्ट जारी किया हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बनी वेदर सिस्टम से प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा हो रही है। जिसकी वजह से अभी कुछ दिनों तक मौसम खुलने की संभावना नहीं है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। जिसके चलते आगामी 16 और 17 जुलाई को कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।