MP WEATHER NEWS: मानसून का प्रभाव बरकरार, रीवा, सतना, सीधी सहित इन जिलों को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Update: 2023-07-31 04:59 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश में बीते कुछ दिनों से मानसून अपने पूरे शबाब पर है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वही दूसरी तरफ बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतर जिलों जल जीवन अस्त वास्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने सोमवार को रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, सागर, पन्ना, दमोह, छतरपुर और रायसेन जिले में मध्यम से भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बारिश को देखते हुए विभाग ने लोगों को घर में रहने की सलाह दी है। 

जानें आगामी दिनों का हाल 

MP Weather update: विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस वक्त पूर्वी मध्यप्रदेश में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है। जो तीन से चार दिन तक चल सकता है, 5 अगस्त से एक बार फिर से मध्य और पूर्वी इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Tags:    

Similar News