MP WEATHER: MP में मूसलाधार बारिश का दौर जारी, प्रदेश के इन जिलों में मौसम विभाग का रेड, यलो और ऑरेंज एलर्ट
प्रदेश भर में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में रेड,यलो और ऑरेंज एलर्ट जारी किया है।;
भोपाल: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत तो मिली। लेकिन इसके साथ ही ठंड का भी एहसास होने लगा है। प्रदेश भर में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में रेड,यलो और ऑरेंज एलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 से लेकर 48 घंटे तक भारी बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग की मानें तो लो प्रेशर एक्टिविटी सिस्टम के चलते पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने एमपी के 8 जिलों में ऑरेंज और 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर किया है। इसके साथ ही 9 जिलों में यलो एलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे से लेकर 48 घंटे तक लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर में मध्यम से भारी बारिश का लेकर यलो एलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
तो वही सीहोर, नर्मदापुरम, अशोकनगर, शिवपुरी, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर,टीकमगढ़ जिलों में अति भारी बारिश के चलते ऑरेज एलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार पाला, दमोह, निवाडी, दतिया, भिण्ड, मुरैना, विदिशा, रायसेन जिला में अति से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रीवा, ग्वालियर चंबल संभागों में गलत चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। बता दें कि सिस्टम की गति धीमी होने के चलते रविवार से प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आने लगेगी। जिससे लोगों को बारिश से राहत मिलेगी