Bhopal Metro : बस-कार के ऊपर दौड़ेगी मेट्रो रेल, 35 करोड़ में बनेगा थ्री टियर फ्लाईओवर
मंत्री विश्वास सांरग ने बताया कि आज नरेला को एक और फ्लाईओवर की सौगात मिली है मंत्री विश्वास सांरग ने बताया कि नरेला विधानसभा अंतर्गत प्रभात चौराहे पर रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया।;
भोपाल। मंत्री विश्वास सांरग ने बताया कि आज नरेला को एक और फ्लाईओवर की सौगात मिली है मंत्री विश्वास सांरग ने बताया कि नरेला विधानसभा अंतर्गत प्रभात चौराहे पर रेलवे ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया फ्लाइओवर का निर्माण एक ही एलाइनमेंट में एलिवेटेड डिजाइन के माध्यम से होगा सबसे नीचे सुभाष नगर फ्लाईओवर से स्टेशन जाने वाला यातायात निकलेगा। फ्लाईओवर बीच में पुल बोगदा से रायसेन जाने वाला रास्ता होगा और सबसे ऊपर मेट्रो ट्रेन की लाइन होगी। 44.10 करोड़ की लागत से 650 मीटर लम्बाई और 19 मीटर चौड़ाई का फ्लाईओवर होगा। भोपाल रायसेन मार्ग पर बोगदा पुल के बाद काली मंदिर से लाला लाजपत नगर ब्रिज का निर्माण होगा।
मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि इस ब्रिज के बनने से शहरवासियों को फायदा मिलेगा साथ ही यहां पर लगने वाले जाम से छुटकारा भी मिलेगा। आप को बता दें कि प्रभात चौराहे पर अक्सर जाम की स्थिति बनती है जिस कारण यहां पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का फैसला लिया गया।