अधेड़ ने नर्मदा में लगा दी छलांग, NDRF की टीम जुटी तलाश में

चर्चा है कि पारिवारिक विवाद के चलते इस शख्स ने खौफनाक कदम उठाया, घटना का वीडियो भी आया सामने। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-02-09 11:54 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी के समीप आज दोपहर छोटी कसरावद पुल से एक अधेड़ ने छलांग लगा दी। चर्चा है कि पारिवारिक विवाद के चलते इस शख्स ने खौफनाक कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और अधेड़ की तलाश में जुट गई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

घटना बड़वानी थाना क्षेत्र की है, जहां एक शख्स छोटी कसरावद पुल पर आया और अपनी मोटरसायकल व मोबाईल छोड़ पुल से नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 100 फ़ीट से अधिक ऊंचाई से उसने छलांग लगाई है। प्रारंभिक जानकारी अनुसार नर्मदा में कूदने वाला व्यक्ति ग्राम सजवानी का किसान बताया जा रहा है। चर्चा है कि अधेड़ ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर यह कदम उठाया है।

घटना के बाद पुल पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुल के आसपास लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस और एनडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और एनडीईआरएफ टीम सर्चिंग कर रही है। वहीँ सूचना मिलने पर उसके परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं। खबर लिखे जाने तक उस शख्स का कोई पता नहीं चल पाया है।

Tags:    

Similar News