भोपाल। भाजपा (BJP) ने मप्र में होने जा रहे एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव (by election) प्रबंधन की जिम्मेदारी एक बार फिर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (minister bhupendra singh) को सौंपी है। वे इससे पहले विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
भोपाल में बुधवार को मीडिया से चर्चा में भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि मुझे पार्टी नेतृत्व ने कहा है कि उप चुनाव में चुनाव प्रबंधन का कार्य देखने के लिए तैयार हो जाएं। सूत्रों के अनुसार उप चुनाव की सीटों पर चुनाव प्रबंधन को लेकर जल्द ही एक समिति इस संबंध में काम शुरू कर देगी, जिसमें पुरानी समिति के कुछ सदस्यों को हटाकर कुछ नए सदस्य शामिल किए जाएंगे। वहीं उप चुनाव मे कांग्रेस से मुकाबले पर मंत्री ने कहा कि इसको लेकर पहले से ही भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी थी। हम उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा सीट को लेकर मंत्री ने कहा कि पृथ्वीपुर, जोबट कांग्रेस की सीटें थी इसलिए चुनौती है, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन हम पूरी ताकत से इन सीटों पर भी चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस को विकास से आपत्ति
जनकल्याण और सुराज अभियान पर रोक लगाने की कांग्रेस की मांग पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस को विकास के काम से आपत्ति है। कांग्रेस का विकास से कभी नाता नही रहा है। .हमारे पहले से तय कार्यक्रम हैं, हम निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन करेंगे।