शिवराज कैबिनेट का एक और मंत्री कोरोना की चपेट में, बीजेपी में हड़कंप

उज्जैन दक्षिण के विधायक और शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-18 18:30 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल के एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल, उज्जैन दक्षिण के विधायक और शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। धार्मिक नगरी उज्जैन में मंगलवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी पॉजिटिव निकले हैं।

डॉक्टर मोहन यादव सोमवार को भगवान महाकाल की शाही सवारी में शामिल हुए थे। इस दौरान वह पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद अनिल फिरोजिया, कृषि मंत्री कमल पटेल सहित कई वीआईपी के संपर्क में भी आए थे।

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उज्जैन के बीजेपी के नेताओं में हड़कंप मच गया है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने की है। उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री का सैंपल लिया गया था, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सोमवार को भगवान महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उज्जैन आए थे। इस दौरान उनका जोशीला स्वागत किया गया। इस स्वागत समारोह में बीजेपी के एक नेता भी शामिल हुए थे, जिनकी सोमवार रात रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। 

Tags:    

Similar News