minister prahlad patel : मंत्री प्रहलाद पटेल बोले, बीजेपी का देखें रिकॉर्ड,सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने बंसल वन में बने बीजेपी के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता की।;

Update: 2023-10-07 07:46 GMT

भोपाल। केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने बंसल वन में बने बीजेपी के मीडिया (minister prahlad patel bhopal press conference)  सेंटर में पत्रकार वार्ता की। जिसमें प्रहलाद पटेल ने कहा कि चुनावी राजनीति में सरकारी धन के दुप्रयोग पर सुप्रीम कोर्ट के दखल का स्वागत है। अजय सिंह राहुल ने आरोप लगाया था की प्रह्लाद पटेल कोयला घोटाले में शामिल थे ये तथ्यहीन है।

मैं सांसद तक भी नहीं था

प्रहलाद पटेल ने कहा कि 2005 से 2009 के बीच ये घोटाला हुआ था उस समय मैं सांसद तक भी नहीं था। लाड़ली बहना योजना हो या फिर उज्जवला योजना हमारी सारी योजनाएं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।

महिला सशक्तिकरण का संकल्प किया

प्रहलाद पटेल ने कहा कि जन संघ से लेकर अभी तक हमने महिला सशक्तिकरण का संकल्प किया है। हम थर्ड पार्टी एसिसमेंट के लिए भी तैयार हैं।

बीजेपी का रिकॉर्ड देखें

ओबीसी और पिछड़ा वर्ग को लेकर बोले प्रह्लाद पटेल ने कहा कि राजनीतिक दलों की नियत पिछड़ा वर्ग के लिए जरूरी है। जो पिछड़ों ने नाम पर वोट मांगते हैं उनका रिकॉर्ड देखें और बीजेपी का।

हम कल्याण करते हैं

बीजेपी ने एमपी में ही 3 ओबीसी मुख्यमंत्री दिए हैं। वो केवल ओबीसी को लड़ते हैं हम कल्याण करते हैं। ओबीसी के लिए मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने काम किया है।

Tags:    

Similar News