मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह को ग्रामीणों ने गाँव में आने से रोका
सांवेर जनपद के गांव ढाबली में रविवार को ग्रामीणों ने मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह को गांव में जाने से रोक दिया. दरसल ढाबली ग्राम के लोगों ने करोना से बचाने के लिए गाँव में किसी बाहरी के आने पर पूरी तरह रोक लगा रखे हैं. इसी सख़्ती के चलते ढाबली में अब तक कोरोना के बहुत कम केस सामने आए हैं, लेकिन आसपास के गांवों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है.;
इंदौर. सांवेर जनपद के गांव ढाबली में रविवार को ग्रामीणों ने मंत्री तुलसी सिलावट और कलेक्टर मनीष सिंह को गांव में जाने से रोक दिया. दरसल ढाबली ग्राम के लोगों ने करोना से बचाने के लिए गाँव में किसी बाहरी के आने पर पूरी तरह रोक लगा रखे हैं. इसी सख़्ती के चलते ढाबली में अब तक कोरोना के बहुत कम केस सामने आए हैं, लेकिन आसपास के गांवों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
इसे लेकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर आवाजाही बंद कर दी है. मंत्री सिलावट और कलेक्टर सिंह दौरे पर यहां पहुंचे तो वे भी अचरज में पड़ गए. दोनों ने बैरिकेड्स के दूसरी तरफ खड़े होकर ही ग्रामीणों से बात की. लोगों ने बताया कि गांव में कोरोना कर्फ़्यू लगाया है. जिसका पालन सभी कर रहे हैं.
मंत्री व कलेक्टर ने सभी गांव वालों से ऐसे ही नियम लागू करने का आग्रह किया. जिसे उन्होंने मान लिया. इसके बाद मंत्री सिलावट ओर कलेक्टर मनीष सिंह ने गाँव की सीमा के बाहर खड़े हो कर ग्रामीणजन से बात की.