Minister Virendra Kumar: केंद्रीय मंत्री ने चुनाव लड़ने से किया मना,जानें क्या कहा बीजेपी नेता ने ,देखें वीडियो

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने विधानसभा चुनाव लड़ने से माना कर दिया है।;

Update: 2023-10-08 10:10 GMT

छतरपुर। मध्य प्रदेश में अभी भले ही चुनाव आचार संहिता नहीं लगी हो, लेकिन उसके पहले रोजाना सियासत में नई-नई चीज देखने को मिल रही हैं। जहां इस बार भाजपा ने अपने केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में टिकट देकर मैदान में उतार दिया है वहीं दूसरी ओर भाजपा के ही एक केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा चुनाव लड़ने से मना किया है। उन्होंने संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है।

वीरेंद्र कुमार का वीडियो वायरल

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने विधानसभा चुनाव लड़ने से माना कर दिया है। वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद है। बीजेपी के द्वारा 2023 के विधानसभा चुनाव में कुछ केंद्रीय मंत्री और सांसदों को टिकट दिया गया है। विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का वीरेंद्र कुमार का वीडियो वायरल हो रहा है।


Full View


बिल्कुल इच्छा नहीं

वीरेंद्र कुमार छतरपुर दौरे के दौरान बयान दिया है। वीरेंद्र कुमार बोले कहा कि मेरी चुनाव लड़ने की बिल्कुल इच्छा नहीं है, वीरेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री या सांसद चुनाव लड़ रहें हैं उनके इसमें व्यक्तिगत निर्णय के साथ संगठन का निर्णय भी शामिल है।

Tags:    

Similar News