SI के साथ बदमाशों ने की झूमाझटकी, सट्टे पर कार्रवाई करने पहुंचे थे रेलवे स्टेशन
रतलाम जीआरपी थाने क्षेत्र में सिटी पुलिसकर्मी के साथ धक्कामुक्की झूमाझटकी। सट्टे पर कार्रवाई के दौरान विवाद। पढ़िए पूरी खबर-;
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में पुलिसकर्मी के साथ सट्टे की कारवाई के दौरान विवाद हो गया। जीआरपी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही थी इस दौरान सिटी थाना के पुलिसकर्मी के साथ झूमाझटकी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सीएसपी रतलाम जीआरपी थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि रतलाम रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड पर लम्बे समय से चल रहे सट्टे की सूचना पर सोमवार को कार्रवाई के लिए पहुंचे एसपी स्क्वाड के एसआई के साथ बदमाशों ने विवाद कर झूमाझटकी की। एसपी को घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएसपी जीआरपी थाने पर कार्रवाई करवाने पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक वाहन स्टैंड पर वर्षों से खुलेआम सट्टा चलने की शिकायत जिला पुलिस को मिल रही थी। सूचना पर एसपी स्क्वाड के एसआई अनुराग यादव को कार्रवाई के लिए भेजा गया था। सादी ड्रेस में यादव के पहुंचने पर बदमाशों ने विवाद शुरू कर दिया और झूमाझटकी करने लगे। इसके बाद जीआरपी को सूचना दी गयी, जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंची और सट्टे पर कारवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तर किया जिनके पास से 3 मोबाइल और 5100 रूपये नकद जब्त किया गया है।
जीआरपी पुलिस फिलहाल मारपीट के मामले में जांच की बात कह रही है।