MLA Rambai : विधायक रामबाई ठगी मामले को लेकर पहुंची एसपी ऑफिस, जानिए पूरा मामला
MLA Rambai : मध्यप्रदेश की पथरिया विधानसभा से दबंग महिला विधायक रामबाई परिहार के लेटर पैड का दुरूपयोग होने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर विधायक रामबाई ने एसपी ऑफिस जाकर मामले की शिकायत की है। वही एसपी ने रामबाई को मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार विधायक रामबाई के पास कुछ लोग पहुंचे थे। लोगों ने उन्हें बताया की उनके साथ उनके नाम पर ठगी की गई है। रामबाई से लोगों ने शिकायत की है कि कुशवाह समाज के लोगों से रोजगार सहायक और पंचायत सचिव की नियुक्ति के नाम पर उनसे 50-50 हजार रूपये ले लिए, लेकिन नौकरी नहीं दी। इसके बाद विधायक रामबाई सभी लोगों को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची।
लेटर हैड का हुआ दुरूपयोग
विधायक रामबाई ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी शिकायत में बताया है कि मेरे निवास पर रोजाना सुनवाई होती है। सुनवाई में मड़ियादो निवासी मानक लाल कुशवाहा,राजकुमार कुश्ववाहा,पुष्पेंद्र कुशवाहा ने आकर बताया है कि उनके नाम के फर्जी लेटर हैड से 50-50 हजार रुपये की ठगी हुई है। ठगी के शिकार हुए लोगों को पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक के नियुक्ति कराने का झांसा दिया गया है।
रामाबाई ने एसपी सहाब को बताया की यह लेटर हैड मेरे कार्यालय और मेरे हस्ताक्ष से जारी नही हुए है। ऐसी धोखाधड़ी कर मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वही एसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि किसी जनप्रतिनिधि के लेटर पैड का दुरुपयोग करना कानूनन अपराध है। मामले की जांच के आदेश दिए जा रहे है, जल्द ही इस कार्य मंे शामिल लोगों को पकड़ा जाएगा।