MP politics: बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड इन चार राज्यों के विधायक करेंगे तैयार, 230 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा

पार्टी के सभी विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भोपाल के रवाना 18अगस्त को रवाना होंगे और प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्र का दौर पर निकलेंगे। चारों राज्यों के विधायकों के आगमन की तैयारी का जिम्मा चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग को सौंप गया है। सभी विधायकों को दौरे के लिए एक गाइड भी दिया जाएगा;

Update: 2023-08-17 11:59 GMT

भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी ने भी तैयारी तेज कर दी है। इसी सिलसिले में बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब महाराष्ट्र, यूपी,बिहार,गुजरात राज्यों के वरिष्ठ नेता भाजपा विधायकों और दावेदारों की कुंडली तैयार करेंगे। जिनके लिए उन्हें 1 हफ्ते का समय दिया जाएगा। सभी विधायक विधानसभा क्षेत्रों में रहकर ही रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे।

18 अगस्त को चार राज्यों के विधायक पहुचेगे भोपाल

बता दें कि पार्टी के सभी विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भोपाल के रवाना 18अगस्त को रवाना होंगे और प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्र का दौर पर निकलेंगे। चारों राज्यों के विधायकों के आगमन की तैयारी का जिम्मा चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग को सौंप गया है। सभी विधायकों को दौरे के लिए एक गाइड भी दिया जाएगा जो वहां के हालातों की हर छोटी से बड़ी जानकारी विधायक को देंगे। साथ ही उस विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कराएगा और वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात कराएगा जिनसे वे मिलना चाहेंगे।

39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान

बता दे की सभी विधायकों को इस विषय में पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चार राज्यों के विधायकों की टीम 20 अगस्त से फील्ड में एक्टिव हो जाएगी। तो वही आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पिछली बार हारी हुई 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है।

इनको मिला टिकट

सबलगढ़ से सरला विजेंद्र रावत, सुमावली से अदल सिंह कंसाना, गोहद से लाल सिंह आर्य, पिछोर से प्रीतम लोधी, चाचौड़ा से प्रियंका मीणा, चंदेरी से जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा से वीरेंद्र सिंह लम्बरदार, महाराजपुर से कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर से ललिता यादव, पथरिया से लखन पटेल, गुन्नौर से राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट से सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़ से हीरा सिंह श्याम, बड़वारा से धीरेंद्र सिंह, बरगी से नीरज ठाकुर, जबलपुर पूर्व से अंचल सोनकर को टिकट मिला है।

Tags:    

Similar News