PM MODI in Bhopal : कार्यकर्ता महाकुंभ में मोदी देंगे मंत्र, कुछ ही देर में पहुंचेंगे पीएम भोपाल
भारतीय स्वतंत्रता सेनानी पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर भाजपा द्वारा भोपाल के जंबूरी मैदान में आज 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।;
भोपाल। भारतीय स्वतंत्रता सेनानी पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर भाजपा द्वारा भोपाल के जंबूरी मैदान में आज 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। विधानसभी चुनाव से पहले होने वाले इस बड़े आयोजन में 10 लाख से इधिक कार्यकर्ताओं को शामिल कराने की तैयारी है। इनकी व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जंबूरी मैदान में विशाल टेंट और पोस्टर लगाए गए हैं। पीएम मोदी के भोपाल प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर समय निर्धारित कर दिया गया है।
यह है शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल प्रवास पर समय सारणी जारी की गई है जिसके अनुसार बुबह 09:35 पर विमान आईएएफ बीबीजे द्वारा दिल्ली से भोपाल विमानतल हेतु प्रस्थान करेगा। 10:55 बजे पीएम का भोपाल विमानतल आगमन होगा। इसके बाद 11:00 बजे मोदी एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा विमानतल से हैलीपेड जंबूरी मैदान के लिये प्रस्थान करेंगे। 11:20 बजे हैलीपेड जंबूरी मैदान पीएम का आगमन होगा। जहां से 11:25 बजे हैलीपेड जंबूरी मैदान से कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान के लिये प्रस्थान करेंगे। जो 11:30 जबे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। यहां 11:30-12:30 बजे तक पब्लिक मीटिंग होगी। फिर 12:35 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल से हैलीपेड जंबूरी मैदान के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां 12:40 बजे पहुंचकर 12:45 पर एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा हैलीपेड जंबूरी से भोपाल विमानतल प्रस्थान करेंगे। 13:05 बजे भोपाल विमानतल पहुंचकर 13:10 बजे विमान आईएएफ बीबीजे द्वारा विमानतल से जयपुर राजस्थान को रवाना हो जाएंगे।
घर-घर जाकर दिए पीले चावल
सोमवार को जंबूरी मैदान में भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी चुनावों में भाजपा को विजयश्री दिलवाने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाएंगे। इस आयोजन में अधिक से अधिक नागरिकों को जोड़ने के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने रविवार को नरेला विधानसभा में कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पीले चावल वितरित कर निमंत्रण दिया। इस अवसर पर मंत्री सारंग के नेतृत्व में करोंद से संजीव नगर तक भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में नागरिकों को आमंत्रित करने के लिए चलो जंबूरी मैदान जन-जागरण रैली निकाली गई। मंत्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। नरेला विधानसभा के सभी 17 वार्डो में पीले चावल व आमंत्रण पत्र वितरित किए गए हैं।
आज कई स्कूलों में अवकाश
सोमवार को शहर के कई निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा। स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों को मेसेज के जरिए जानकारी दी जा रही है। 25 सितंबर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल आगमन है। इसके कारण कई स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इतना ही नहीं कई स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा भी पोस्टपोन की गई है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर शहर के कई सड़कें डाइवर्ट रहेंगी। इसके कारण अधिकतर स्कूलों को बंद रखा गया। हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई आधिकारिक छुट्टी घोषित नहीं की गई है, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण स्कूल संचालकों द्वारा निर्णय लिया गया है।
तीन किलोमीटर की परिधि में सभी प्रकार के ड्रोन प्रतिबंधित
पुलिस ने पीएम के पहुंचने से पहले शहर के होटल, ढाबा, धर्मशालाओं और अन्य सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग की है। वीवीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान से तीन किलोमीटर की परिधि में सभी प्रकार के ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बेलून तथा अन्य सभी प्रकार के फ़्लाइंट आब्जेक्ट के उड़ने पर रोक लगाई गई है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रविवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने कारकेड के साथ रिहर्सल की।
3 हजार पुलिस के जवान 30 आईपीएस अधिकारी संभालेंगे सुरक्षा की कमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज सोमवार को भोपाल आगमन है। पुलिस ने पीएम के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली है। रविवार को डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना कार्यक्रम स्थल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डीजीपी सुधीर सक्सेना के अलावा एडीजी इंटेजिलेंस आदर्श कटियार और भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पीएम मोदी हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, लेकिन तेज बारिश की स्थिति में उन्होंने सड़क मार्ग से जंबूरी मैदान तक ले जाया जाएगा।
पीएम के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा
रविवार को पुलिस ने स्टेट हैंगर से जंबूरी मैदान तक कारकेड के साथ रिहर्सल भी किया। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पीएम की सुरक्षा में सबसे पहले एसपीजी कमांडो, उसके बाद एटीएमएस म और केंद्रीय खुफिया एजेंसी तथा सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स के जवान रहेंगे। बाहर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। एंट्री ड्रोन भी चौकसी के लिए तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था में 2 आईजी, 5 डीआइजी समेत 30 आईपीएस अधिकारी 45 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, करीब 70 डीएसपी लगाए गए हैं। बाहरी सुरक्षा में 3 हजार जवानों व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।