भोपाल के सभी सरकारी स्कूलों में होगी अब मॉनिटरिंग, सौंपी गई जिम्मेदारी

Bhopal News : भोपाल के सभी सरकारी स्कूलों में होगी अब मॉनीटरिंग। यह व्यवस्था एक जुलाई से शुरू की बात कही जा रही है। इसके लिए आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण आयोग सहित सभी अधिकारियों को सूचना देने की बात कही है। आइए जानते हैं पूरी खबर......;

Update: 2023-06-30 07:34 GMT

Bhopal News : भोपाल की राजधानी सहित प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों की मॉनिटरिंग अब हर दिन होगी। यह व्यवस्था एक जुलाई से शुरू की जा रही है। इसके लिए आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सभी जिला शिक्षा अधिकारी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, सभी सहायक परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा को निर्देश जारी कर दिए हैं। जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि संभाग एवं जिला स्तर के स्कूलों की मॉनिटरिंग का सिस्टम ठीक नहीं है। स्कूलों की मॉनिटरिंग सिस्टम को सुदृढ़ बनाने के लिए विमर्श पोर्टल से मॉनिटरिंग प्रणाली को फिर से शुरु किया है। यह व्यवस्था एक जुलाई 2023 से लागू होगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी बताई गई है।

Also Read : MP Politics : मध्यप्रदेश बीजेपी को बड़ा झटका, दो उपाध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

ऐसे सौंपी गई है जिम्मेदारी 

सभी संभाग स्तरीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारियों को उनके लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार हर महीने स्कूल का भ्रमण करना होगा। साथ ही वर्चुअली भी स्कूलों की मॉनिटरिंग करना होगी। संभाग स्तर संभागीय संयुक्त संचालक, उपसंचालक एवं सहायक संचालक महीने में हर सप्ताह कम से कम दो दिन संभाग के जिलों के स्कूलों का भ्रमण करेंगे। हर दिन कम से कम दो स्कूलों की मॉनिटरिंग करेंगे। जिला स्तर पर डीईओ, सहायक संचालक, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक भी महीने में हर सप्ताह कम से कम दो दिन दो स्कूलों का भ्रमण करेंगे। हर सप्ताह एक दिन वर्चुअली मॉनिटरिंग करेंगे। जिला स्तर पर हर अधिकारी को महीने में कम से कम 20 स्कूलों की मॉनिटरिंग करना अनिवार्य होगी। 

Tags:    

Similar News