Sehore news; तेज रफ्तार बस पलटने की वजह से 10 से अधिक यात्री घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

Update: 2023-07-25 07:34 GMT

सीहोर; मध्यप्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। बीते कुछ महीनों से प्रदेश में सड़क हादसों के आकड़ो में जोरदार उछाल देख गया है। बता दे कि सड़क हादसे का एक और मामला सीहोर से सामने आय है। जहां मंगलवार सुबह भोपाल-इंदौर हाईवे पर बस पलट गई. जिसकी वजह से बस में सवार 50 यात्री घायल हुए। जिसमे से 10 को गंभीर चोट आई। गनीमत रही की इस हादसे किसी की जान नहीं गई।

तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पलटी

बता दें कि बस सीधी से सूरत जा रही थी। तभी तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। अमलाहा थाना प्रभारी अविनाश भोपले के मुताबिक घटना लसूड़िया हनुमान मंदिर के पास हुई। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

Tags:    

Similar News