JABALPUR NEWS; छात्रावास का खराब खाना खाने से 100 से अधिक बच्चे बीमार, 20 छात्रों की हालत गंभीर

बता दें कि यह मामला जबलपुर जनजातीय एकलव्य आदर्श आवासीय आदिवासी विद्यालय का है। जहां पर एक साथ बड़े तादाद में छात्रों की बिगड़ी हालत से प्रशासन में हड़कप मच गया है। जिसके बाद 65 बच्चों को मेडिकल कॉलेज और 35 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया;

Update: 2023-09-19 08:38 GMT

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छात्रावास का दूषित खाना खाने से 100 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से बीमार हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया। जिनमे से 20 छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सभी छात्रों ने रात में खाने के दौरान दाल चावल और रोटी के साथ कटहल की सब्जी खाई थी। जिसके बाद से छात्रों को उल्टी और पेट दर्द की समस्या होंगे लगी। इस दौरान कई छात्रा बेहोस हो गई। एक साथ छात्रों की हालत बिगड़ने के बाद छात्रावास में हड़कप मच गया। जिसके बाद हॉस्टल प्रबंधन ने आनन फानन में छात्रों को ऑटो और स्कूटी में अस्पताल ले कर गए। जहां पर उनका इलाज जारी है।

अलग अलग अस्पताल में छात्रों का इलाज जारी

बता दें कि यह मामला जबलपुर जनजातीय एकलव्य आदर्श आवासीय आदिवासी विद्यालय का है। जहां पर एक साथ बड़े तादाद में छात्रों की बिगड़ी हालत से प्रशासन में हड़कप मच गया है। जिसके बाद 65 बच्चों को मेडिकल कॉलेज और 35 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर डॉक्टरों की निगरानी में छात्रों का इलाज जारी है। इस मामले में ड्रॉक्टरों का कहना है कि ख़राब खटाल खाने से छात्रों की हालत बिगड़ी है। मामले का खुलासा होने के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और BJP सरकार को घेरा है।

परिजनों ने कहा छात्रावास में नहीं मिलता खाना

जानकरी के अनुसार सभी छात्रा कक्षा छठवीं से लेकर नौवीं क्लास के है। फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए सभी बच्चे आदिवासी हैं। फिलहाल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पातल पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित परिजनों ने छात्रावास अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का कहना है कि प्रबंधन पर मेनू के अनुसार खाना ना खिलाने के आरोप लगाए हैं. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों की ठीक से देखरेख नहीं करता और जब उनसे शिकायत करो तो वह सही ढंग से बात तक नहीं करते है।

विक्रांत भूरिया ने CM को ट्वीट कर साधा निशाना

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria) ने ट्वीट कर लिखा- जबलपुर जनजातीय एकलव्य आदर्श आवासीय आदिवासी विद्यालय में “Food Poisoning” के कारण 30 से ज़्यादा बच्चों की हालत गंभीर, सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। शिवराज जी, बच्चों के खाने के साथ भी आपके राज में “कमीशन” के चक्कर मे मिलावट हो रही है।

केके मिश्रा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

MP कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'सोमवार को ही आदिवासी भाइयों के वोट के जुगाड़ में CM शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे थे। अपनी आदत के अनुसार प्रचारवादी CM ने छात्रावास बनाने की झूठी घोषणा भी की थी। शाम को खराब खाने से आदिवासी छात्रावास में बच्चे बीमार हो गए।'

Tags:    

Similar News