Narmadapuram :बड़ी खबर ! बस अनियंत्रित होकर पलटने से 12 यात्री हुए घायल, 5 की हालत गंभीर
मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां आज सुबह बैतूल से इटारसी आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीबन एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।;
नर्मदा पुरम: मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां आज सुबह बैतूल से इटारसी आ रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में करीबन एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि शुभम ट्रेवल्स की बस का पट्टा केसला पुल के पास टूट गया और बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। फ़िलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।
हादसे में 5 की हालत गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार बस एमपी-48, पी 1145 बैतूल से इटारसी आते समय सुखतवा केसला के बीच सड़क से उतरकर पलट गई। जिसकी वजह से बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोट आई जिनमे से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए इटारसी सिविल अस्पताल भेजा। गनीमत रही की इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। यात्रियों को सिर, हाथ, पैर, पसलियों में चोटें आयी हैं। पुलिस ने एक्सीडेंट को लेकर मार्ग कायम कर मामले की आगे की जांच कर रहे है।