मुरैना : कोरोना वैक्सीन की तैयारियां पूरी, प्रशिक्षित हुए डॉक्टर और कर्मचारी

चरण में जिले भर में 8 हजार 114 लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-01-07 16:01 GMT

मुरैना। पूरे प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी कोरोना वैक्सीन की तैयारी शुरू हो चुकी है। पहले चरण में जिले भर में 8 हजार 114 लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। खुशखबरी ये है कि इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक मुरैना जिले को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिल सकती है। वैक्सीन लगाने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दे दी है।

पहले चरण में इन लोगों को लगेगी वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया है कि पहले चरण में सरकारी, प्राइवेट डॉक्टर, नर्स स्टाफ, एएनएम, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को लगाई जाएगी. जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन मिलने के चार से पांच दिन के अंदर इन सभी 8 हजार 114 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगा दी जाएगी। इसके बाद संभवत फरवरी में वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू होगा। जिसमें आम जनता को वैक्सीन लगाई जाएगी। मुरैना जिले को 20 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन मिलने की पूरी संभावना है।

वैक्सीन लगने की तैयारियां पूरी

मुरैना जिले में कोरोना वैक्सीन के नोडल अधिकारी कलेक्टर अनुराग वर्मा को बनाया गया है। वैक्सीन लगाने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी करा दी गई है। वहीं वैक्सीन सबसे पहले जिनको लगानी लगानी है उनके पंजीयन का काम सीएमएचओ डॉ.आरसी बांदिल की निगरानी में हुआ है। हर ब्लाक स्तर पर वैक्सीन लगाने वाले डॉक्टरों की ट्रेनिंग का काम एसडीएम की निगरानी में पूरा कर लिया गया है।


ब्लॉक स्तर पर 60 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने को किया तैयार

मुरैना जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए डॉक्टर और कर्मचारियों को ट्रेनिंग करवा दी गई है। जिले भर के एसडीएम की निगरानी में ट्रेनिंग दिलवाई गई है। हर ब्लॉक में 60 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने में पूरी तरह तैयार किया गया है। इनमें सेक्टर डॉक्टरों से लेकर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्टाफ नर्स और एएनएम शामिल है।

Tags:    

Similar News