ससुरालियों ने माँ से छीन लिया दुधमुंहा बच्चा, जान से मारने की धमकी भी दी
आठ दिन के दूध मुंह बच्चे को मां से छीनकर, ससुरालियों ने घर से भगाया, महिला ने अपने पति, ननद और जेठ पर लगाया सनसनीखेज आरोप। पढ़िए पूरी खबर-;
शिवपुरी। अपनी मां के दूध के भरोसे ही दुनिया में जिंदा रहने वाले आठ दिन के एक नवजात शिशु को महिला के ससुराल वालों द्वारा छीनने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह मामला ग्वालियर लश्कर का है, जहां शिवपुरी की बेटी प्रीति तोमर से दुधमुंहे बच्चे को उसके ससुराल वालों छीन लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रीति का विवाह दो साल पहले लश्कर ग्वालियर निवासी गौलू तोमर पुत्र लाखन सिंह तोमर निवासी डोंगरे बाबा के मंदिर के पास कम्पू लश्कर से हुआ था। जिसने विगत आठ अगस्त के दिन ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में ही एक बेटे को जन्म दिया था। प्रीति की माने तो उसका पति और पति के परिजन आये दिन ही उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। बेटे के जन्म के बाद उसकी नंद भारती और जेठहवलदार सिंह तोमर ने उसके आठ दिन के बच्चे को उससे छीनकर पति के साथ मिलकर उसकी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया।
अपने बच्चे के लिए तड़पती माँ को जब कोई सहारा न मिला तो वह अपने मायके शिवपुरी लोहारपुरा आ गयी, जहां उसने पूरा घटनाक्रम अपने माता-पिता को सुनाया। इसके बाद पीड़िताने देहात थाने में पति और उसके परिजनों द्वारा प्रताड़ित कर उसका आठ दिन का बच्चा उससे छीनकर घर से भगाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इस मामले में देहात थाना प्रभारी सुनील खेमरिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि- 'प्रीति नाम की युवती की शादी ग्वालियर लश्कर निवासी गौलू तोमर से हुई थी। परिजनों द्वारा मारपीट कर बच्चा छीनने का मामला है हम कल ही फोर्स भेजकर दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनन कार्यवाही करेंगे।'