MP : मोहनपुरा डैम के खोले गए 10 गेट, बारिश का कहर जारी

दूधी के पुल डूब ना जाए इसके लिए मोहनपुरा डैम के आज 10 गेटों को खोला गया। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-29 14:19 GMT

राजगढ़। जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है और जिले में सुबह 8 बजे तक 97 मिलीमीटर औसत वर्षा हो चुकी थी। आज दिन भर जिले में रुक-रुक कर तेज बारिश जिले के विभिन्न इलाकों में हो रही है। जिले में कई इलाकों में पानी घुस चुका है, और निचली बस्तियों में जहां हाई अलर्ट जारी किया जा चुका है। वहीं राजगढ़ जिले के दोनों बड़े डैम के गेट खोल दिए गए हैं जिनमें से मोहनपुरा के 10 गेट खोल कर हजारों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है ।

पुरानी बस स्टैंड क्षेत्र में हुए हालात खराब

जिले के सारंगपुर क्षेत्र में जहां लगातार शाजापुर और आसपास के जिलों में हो रही बारिश का असर देखने को मिल रहा है और सहारनपुर क्षेत्र में निकलने वाली कालीसिंध नदी उफान पर है, जहां सारंगपुर कि निचली बस्तियों में पानी घुस चुका है और लगातार रेस्क्यू टीम लोगों को अलर्ट कर रही है कि पानी भरने पर आप अपने घरों से जरूरत का सामान लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।

दूधी के पुल को बचाने के लिए मोहनपुरा के खोले गए 10 गेट

मोहनपुरा में जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और इसी को देखते हुए, जहां प्रशासन अलर्ट है। जानकारी के मुताबिक रेलवे की लापरवाही और लेटलतीफी की वजह से दूधी के पुल का निर्माण नहीं हो सका है। मोहनपुरा डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और 394.2 मीटर पर पहुंचने पर दूधी पर बने रेलवे के पुल के डूबने की संभावना रहती है। इस वजह से मोहनपुरा डैम के गेटों को खोलना पड़ता है। आज लगातार हुई बारिश की वजह से मोहनपुरा डैम के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है और दूधी के पुल डूब ना जाए इसके लिए मोहनपुरा डैम के आज 10 गेटों को खोला गया। मोहनपुरा में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है और वही आगे डैम के और भी अन्य गेट खोले जा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News