MP : ट्रक और बस में भिड़ंत से 2 की मौत, टायर फटने से हुआ दर्दनाक हादसा
2 लोग गंभीर रूप से घायल, पुलिस और स्वास्थ अमला पहुंचा मौके पर। पढ़िए पूरी खबर-;
पन्ना। नेशनल हाइवे 39 में आज एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक और ट्रेवलर बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे की खबर मिलने पर पुलिस और स्वास्थ अमला मौके पर पहुंचा।
यह घटना देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे 39 की है, जहां देवेंद्रनगर कस्बे के शरीफ ढाबे के पास सुबह ट्रक और ट्रेवलर बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेवलर बस में सवार 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उप स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्र नगर में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रेवलर बस पन्ना से सतना की ओर जा रही थी और ट्रक देवेन्द्र नगर की ओर से जा रहा था। तभी बस का अगला टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई। जिस वजह से बस के परखच्चे उड़ गए सभी घायलों का इलाज देवेन्द्र नगर अस्पताल में जारी है।