MP : दिन-दहाड़े मंडी में 20 लाख की लूट, व्यापरियों में भारी आक्रोश
दो लोग 20 लाख से भरा बैग छीनकर गाड़ी पर बैठ कर फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर-;
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं। जिले में दिन-ब-दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता रहा है। वहीं आज दिन-दहाड़े मंडी गेट पर 20 लाख रुपए की लूट हो गई। इस घटना के बाद से व्यापारी संगठन में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, आज सोमवार को गल्ला मंडी के अग्रवाल फर्म का मुनीम बैंक से 20 लाख रुपए निकाल कर मंडी ला रहा था। इसी दौरान मंडी गेट पर जाम लगने से खड़ा हुआ था, तभी पीछे से आ रहे अपाचे बाइक से दो व्यक्तियों ने खड़े हुए मुनीम से 20 लाख से भरा बैग छीनकर गाड़ी पर बैठ कर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने बंद का ऐलान कर दिया है और ज्ञापन देने के लिए संबंधित थाने की ओर गए हुए हैं।
कैंट थाना प्रभारी रामप्रकाश वर्मा ने बताया कि- आरोपी रामेश्वर ट्रेडर्स फर्म के मुनीम संदीप दीक्षित से 20 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर भागे हैं, यह घटना मंडी गेट पर हुई है।