MP AAP Party Rally : सिंगरौली में सीएम केजरीवाल और भगवंत मान ने किया रोड शो

प के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। दोनों नेताओं ने सिंगरौली में आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल रोड शो किया। रोड शो में आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक भी मौजूद रहे।;

Update: 2023-11-02 16:10 GMT

MP AAP Party Rally :आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। दोनों नेताओं ने सिंगरौली में आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में विशाल रोड शो किया। रोड शो में आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक भी मौजूद रहे।

रोड शो के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों ने हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। रोड़ शो के बाद एक विशाल आमसभा का आयोजन भी किया गया जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने जितनी जल्दी तरक्की की है किसी और पार्टी ने नहीं की। उन्होंने कहा कि ये पार्टी की नहीं बल्कि लोगों की सोच की तरक्की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी तरक्की चाहिए तो वोट वाला बटन बदलना होगा नहीं तो लोग अब भी दो बटनों के बीच में ही फंसे हैं।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत बाबा साहेब अंबेडकर को नमन करते हुए की। उन्होंने कहा कि सवा साल पहले मैंने सिंगरौली की जनता से रानी अग्रवाल को मेयर बनाने की अपील की थी, आपने मेरी प्रार्थना सुनी, आशीर्वाद दिया इसलिए आपको नमन करता हूं। केजरीवाल ने आगे कहा कि आज से 10 साल पहले दिल्ली के लोगों ने देश की राजनीति बदलकर रख दी। जब हमने 2012 में नई नई पार्टी बनाई थी लोग कहते थे कि इनकी जमानत जब्त होगी। एक साल बाद जब दिल्ली में चुनाव हुए तो हमारी 67 सीटें आईं, भाजपा की 3 और कांग्रेस की जीरो। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की 3-3 बार सरकार बन चुकी है। दिल्ली के के बाद पंजाब ने हमें आशीर्वाद मिला अब मध्यप्रदेश की बारी है।

रानी अग्रवाल के लिए वोट की अपील

सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिंगरौली की आप प्रत्याशी और महापौर रानी अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद लोग पैसे कमाने में लग जाते हैं लेकिन ये काम करना चाहती हैं। इन्होंने कहा कि ये बीजेपी वाले कोई काम नहीं करने देते हैं तो मैंने कहा कि ये मुझे भी काम नहीं करने देते हैं। न ये खुद कुछ काम करते हैं और न ही किसी को करने देते हैं। इसके अलावा केजरीवाल ने सिंगरौली की जनता से रानी अग्रवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

Tags:    

Similar News