MP ACCIDENT : करंट से महिला की मौत, छात्रा को डंपर ने रौंदा
MP ACCIDENT : सीहोर। मध्य प्रदेश के 2 अलग-अलग क्षेत्रों में हादसे होने से एक छात्रा और एक महिला की मौत हो गई है। छात्रा की मौत कालेज जाते समय सड़क हादसे में हुई तो वहीं महिला की मौत करंट से हुई है।;
MP ACCIDENT : सीहोर। मध्य प्रदेश के 2 अलग-अलग क्षेत्रों (Area) में हादसे (Accident) होने से एक छात्रा (Girl Student) और एक महिला (Women0 की मौत हो गई है। छात्रा की मौत कालेज (College) जाते समय सड़क हादसे में हुई तो वहीं महिला की मौत करंट से हुई है। हालांकि महिला के परिजन इस पर हत्या की आशंका जता रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैतूल के आठनेर क्षेत्र में एक महिला जब अपने खेतों में काम के लिए गई थी। इस दौरान बिजली के तारों के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई है। महिला के परिजन इस पर हत्या की आशंका जता रहे हैं। मामले की शिकायत आठनेर थाना पुलिस को दी गई है।
पुलिस कार्रवाई
वहीं सीहोर जिले में एक छात्रा अपनी स्कूटी से जब कालेज जा रही थी तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने छात्रा को कुचल दिया। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के चश्मदीदों ने आरोपी डंपर चालकर को मौके पर ही पकड़ लिया। हादसे को देखकर गुस्साये कुछ राहगीरों ने आरोपी चालक की जमकर पिटाई भी कर दी।
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के बारे में जानकारी दी है कि मृतका का नाम दीक्षा मालवीय था। जब वह अपने घर से कालेज के लिए निकली थी तभी यह हादसा हो गया। मृतका जिले के ग्राम सारंगा खेड़ी की रहने वाली थी। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक का तत्तकाल ही हिरासत में ले लिया है। डंपर को जप्त करते हुए कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं आठनेर थाना पुलिस भी महिला की मौत की घटना को लेकर पूछताछ को आगे बढ़ा रही है। मृतका के शव को पीएम रिपार्ट के लिए भेजा जा रहा है। हादसों को देख इस दौरान स्थानीय लोग सहमे हुए नजर आये।