Mp Accident : जोश में होश खो बैठे युवाओं ने किया स्टंट, डैम में जा गिरी कार
Mp Accident : इंदौर। नौजवानों द्वारा आए दिन सड़कों पर वाहनों के साथ स्टंट करने की घटनाएं सामने आती है। कई बार जोश में होश खो बैठे इन युवाओं द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर ऐसी करतूते करते देखा जाता है जिससे कि लोग दांतों तले उंगलियां भी दबाने काे मजबूर हो जाते हैं।;
Mp Accident : इंदौर। नौजवानों (Youths) द्वारा आए दिन सड़कों (Roads) पर वाहनों (Van) के साथ स्टंट (Stunt) करने की घटनाएं (Case) सामने आती है। कई बार जोश में होश खो बैठे इन युवाओं द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर ऐसी करतूते करते देखा जाता है जिससे कि लोग दांतों तले उंगलियां भी दबाने काे मजबूर हो जाते हैं।
इंदौर में पिकनिक मनाने गए युवाओं ने कुछ ऐसा ही स्टंट करते हुए अपनी जान को जोखिम में डाल दिया। जिससे मौजूद लोग भी डरे गये गनीमत यह रही कि मौजूद लोगों की सूझबूझ से इन युवाओं की जाने बच गई। हालांकि इस दुर्घटना में युवाओं का चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।
पुलिस को सूचना
बताया जा रहा है कि इंदौर के चोराल डैम पर यह घटना घटी है। जहां कुछ युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे इस दौरान जोश दिखाते हुए युवाओं ने अपने साथ लाए थार चार पहिया वाहन के साथ स्टंट करना शुरू कर दिया। जिस उनका वाहन असंतुलित हो गया और डैम में सीधे जा गिरा।
यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि स्टंट करते समय कितने युवक वाहन में सवार थे लेकिन यह बात स्पष्ट हुई है कि इस हादसे में किसी को भी चोटें नहीं आई है। मौजूद लोगों ने पानी में गिरे वाहन को बाहर निकलवाया। घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को भी दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस युवाओं उसे घटना के बारे में जानकारी ले रही है। पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि क्षतिग्रस्त वाहन का मालिक कौन है और वाहन सवार युवाओं के कागजात और लाइसेंस है या नहीं।