MP : मिलावटखोरों पर प्रशासन की नकेल, रेड में बरामद हुआ 500 क्विंटल मसाले का सामान
फैक्ट्री मालिक पशु आहार का लाइसेंस लेकर संचालित कर रहा था मसाला उद्योग। पढ़िए पूरी खबर-;
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक ने गुना के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मसाला गोदाम पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने बड़ी मात्रा में मसाला बनाने का समान भी जब्त किया है।
घटना गुना के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मसाला गोदाम की है, जहां से छापामार करवाई के दौरान 500 क्विंटल मसाले का सामान मौके से जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक पशु आहार का लाइसेंस लेकर मसाला उद्योग संचालित कर रहा था। प्रशासन की कार्रवाई जारी है।