MP and Rajasthan Border Dispute: मध्यप्रदेश और राजस्थान में सीमा विवाद पर बडी बैठक

मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा विवाद को लेकर उदयपुर शुक्रवार को बैठक होगी। इसमें 15 जिलों के कलेक्टर व एसपी भी भाग लेंगे। इस तरह की उदयपुर में पिछले 15 सालों में पहली बैठक है। बैठक में दोनों राज्यों के अफसर एक-दूसरे के सामने सीमा को लेकर अपने विचार रखेंगे। बैठक में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मौजूद रहेंगे।;

Update: 2023-07-07 02:54 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा विवाद को लेकर उदयपुर शुक्रवार को बैठक होगी। इसमें 15 जिलों के कलेक्टर व एसपी भी भाग लेंगे। इस तरह की उदयपुर में पिछले 15 सालों में पहली बैठक है। बैठक में दोनों राज्यों के अफसर एक-दूसरे के सामने सीमा को लेकर अपने विचार रखेंगे। बैठक में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मौजूद रहेंगे। 

बैठक का एजेंडा

राजस्थान-मध्यप्रदेश के बीच समन्वय बना रहे। दोनों राज्यों के अफसरों आपस में बैठकर चर्चा करें। संबंधित जिले के अफसर एक-दूसरे के जिले की जो भी समस्या हो उसको रख सकते हैं। एक-दूसरे को जो भी सहयोग की जरूरत हो उस पर भी चर्चा होगी। इसके जरिए वे अपने जिले की स्थिति पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से जोड़ते हुए बताएंगे। इसमें दोनों राज्यों की सीमा को लेकर जानकारी देते हुए कोई मुद्दा रखना चाहते हैं तो उस पर भी जानकारी देंगे।

Tags:    

Similar News