mp assembly election 2023 : इस बार टिकट का अलग पैटर्न, कांग्रेस ने नहीं खोले पत्ते, चुनाव घोषणा से पहले लिस्ट लाई बीजेपी

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस का टिकट देने का पैटर्न बिल्कुल अलग है।;

Update: 2023-10-07 06:59 GMT

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस का टिकट देने का पैटर्न बिल्कुल अलग है। पहले बीजेपी टिकट की सूची जारी करती थी तो। कांग्रेस भी उम्मीदवार घोषित कर देती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। बीजेपी ने भी नई रणनीति अपनाई है और कांग्रेस ने भी।

ऐसा पहली बार है, जब बीजेपी ने चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले 79 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सबसे खास बात ये भी कि इन सूचियों से रणनीतिक रूप से शिवराज सिंह चौहान का नाम नहीं है। वहीं बीजेपी की लिस्ट के अगले दिन कैंडिडेट घोषित कर देने वाली कांग्रेस भी इस बार चौंका रही है। कांग्रेस ने अब तक एक भी नाम का ऐलान नहीं किया है।

दोनों ही दलों की इस बार की रणनीति क्या है

बीजेपी की ये हो सकती रणनीति

1.पहले लिस्ट जारी करके कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश

2.दूसरी लिस्ट में अलग-अलग दिग्गजों को उतारकर नेतृत्व को लेकर सस्पेंस बनाया

3. हारी हुई सीटों पर ही सबसे ज्यादा फोकस

कांग्रेस की ये हो सकती रणनीति

1.बीजेपी के तुरंत बाद लिस्ट लाने वाली कांग्रेस ने इस बार पत्ते नहीं खोले

2.हारी हुई सीटों के टिकट तय करने के लिए अलग रणनीति, अलग सर्वे

3.इस बार टिकट को लेकर कोटा सिस्टम नहीं, सर्वे ही मुख्य आधार

ये रहा पिछले चुनाव का पैटर्न

बीजेपी और कांग्रेस का पिछले चुनाव का पैटर्न भी बता देते हैं।बीजेपी ने 31 अक्टूबर 2013 में 147 नामों की घोषणा की थी। इसमें जीती हुई सीटों पर फोकस किया। कांग्रेस ने 115 उम्मीदवारों अपनी पहली लिस्ट भाजपा की लिस्ट के अगले ही दिन 1 नवंबर को जारी की थी। भाजपा ने 2018 में भी टिकट बांटने के पैटर्न में 2013 का मॉडल अपनाया। पहली ही लिस्ट में 177 नाम घोषित किए। इसमें सीएम शिवराज का नाम शामिल था…कांग्रेस ने भी टिकट बांटने में बीजेपी की मेगा लिस्ट का अनुसरण किया। पहली ही लिस्ट 155 नामों की आई,लेकिन इस बार रणनीति बहुत अलग दिख रही है... 

Tags:    

Similar News