Mp Award : जांबाज आईपीएस आदित्य मिश्रा को दुबारा मिला वीरता सम्मान, शिवराज करेंगे सम्मानित

Mp Award : भोपाल। स्वतंत्रा दिवस की खास संध्या के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के जांबाज आईपीएस आदित्य मिश्रा को एक बार फिर वीरता पदक के सम्मान से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर अन्य पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा।;

Update: 2023-08-15 08:47 GMT

Mp Award : भोपाल। स्वतंत्रा दिवस (Independence day) की खास संध्या (Evening) के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) मध्यप्रदेश के जांबाज आईपीएस आदित्य मिश्रा (Aditya Mishra) को एक बार फिर वीरता पदक (Award) के सम्मान से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर अन्य पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

आईपीएस आदित्य मिश्रा को इससे पहले भी उनके कार्यों के प्रति निष्ठा और लगन से काम करते हुए दहशतगर्दों पर की गई कार्रवाई के लिए वीरता सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। अब एक बार फिर प्रदेश में सक्रिय नक्सली गिरोह को खत्म करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया है। अधिकारी मिश्रा के साथ इस गिरोह को खत्म करने में उनका सहयोग देने वाली टीम को भी यह सम्मान दिया गया है।

नक्सलियों से की थी मुठभेड़

मध्यप्रदेश की धरती पर नामी नक्सली नागेश उर्फ राजू तुलावी उसके 2 अन्य साथियों को आदित्य मिश्रा और उनकी टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। मिश्रा को उनके अदम्य साहस और जनता की सुरक्षा के लिए किये गये कार्य के प्रति निष्ठा को लेकर सरकार द्वारा यह विशेष सम्मान दिया गया है। उनके साथ एसआई रामपदम और आशीष शर्मा सहित आरक्षक रमेश को भी सम्मान मिला है। 

आईपीएस आदित्य मिश्रा को राष्ट्रपति ने वीरता पदक से सम्मानित किया है। आदित्य मिश्रा वर्तमान समय में इंदौर जिले में डीसीपी के पद पर पदस्थ हैं। 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस की खास शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मिश्रा और उनके साथियों को सम्मान से सम्मानित करेंगे। मिश्रा और उनकी टीम ने जान की बाजी लगाते हुए मुठभेड़ में नक्सलियों के साथ जंग की थी और अवैध हथियार बरामद किये थे।

Tags:    

Similar News