MP : बैंक में किसान की मौत, मैनेजर ने कहा- कैश काउंटर में गिरने के बाद गई जान

लंबे इंतजार के बाद लाइन में खड़े-खड़े यकायक मानसिंह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-09-07 12:53 GMT

आगर-मालवा। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बैंक की लाइन में लगे किसान की मौत का मामला सामने आया है। सोमवार की दोपहर को आगर मालवा के कोऑपरेटिव बैंक में एक 37 वर्षीय किसान, जो कि लाइन में लगे हुए थे, की मौत हो गई ।

लाड़वन गांव के किसान करीब 37 वर्षीय मानसिंह Co-operative Bank में पिछले 4 दिनों से लगातार अपना भुगतान प्राप्त करने के लिए आ रहे थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 4 दिनों से मानसिंह को भुगतान नहीं मिला और बैंक में भी खाने-पीने संबंधी कोई व्यवस्था नहीं थी। इसी के चलते लंबे इंतजार के बाद लाइन में खड़े खड़े यकायक मानसिंह जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

बैंक प्रबंधक का कहना है कि किसान की भुगतान की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी थी। केवल भुगतान उसको दिया जाना था। कैश काउंटर पर अचानक गिर पड़ा और संभवत: हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई।

पुलिस cctv फुटेज खंगालते हुए मामले की जांच में जुट गई है। किसानों का आरोप है कि बैंक में भुगतान को लेकर अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

Tags:    

Similar News