MP BJP : प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर भाजपा का मंथन आज , जारी हो सकती है इतनी विधानसभा की सूची
इस सूची के बाद अब भाजपा की प्रत्याशियों की दूसरी सूची और चुनावी तैयारियों को लेकर आज राजधानी भोपाल में भाजपा का मंथन होने वाला है । जिसके लिए आज शाम भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बड़ी बैठक बुलाई गई है ।;
भोपाल । मध्य प्रदेश ( MPNEWS ) में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस ( MP CONGRESS ) और भाजपा ( MP BJP ) दोनों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी गई है । इसमें 39 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम जारी हुए हैं ।
आज शाम भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बड़ी बैठक बुलाई गई
लेकिन खबर अब आ रही है कि इस सूची के बाद अब भाजपा की प्रत्याशियों की दूसरी सूची ( second list of candidates) और चुनावी तैयारियों को लेकर आज राजधानी भोपाल में भाजपा का मंथन होने वाला है । जिसके लिए आज शाम भाजपा प्रदेश मुख्यालय में बड़ी बैठक बुलाई गई है । जिसमें भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव,चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत बीजेपी के दिग्गज नेता चर्चा करेंगे । यह चर्चा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट के नामों पर होनी है ।
66 सीटों पर भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है
चर्चा है कि इस बैठक के बाद 66 सीटों पर भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी हो सकती है । इन्ही सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर आज बैठक मे मंथन होना है । साथ ही इस बैठक मे चुनाव की तैयारी और भाजपा की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर भी चर्चा की जानी है ।