MP BJP Meeting : समन्वय बैठक समन्वय बैठक में गूंजा बजरंग दल पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा

राजधानी के शारदा विहार स्कूल में रविवार देर शाम भाजपा और संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन हुआ। बैठक में इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला भी उठाया गया।;

Update: 2023-06-19 03:34 GMT

भोपाल। राजधानी के शारदा विहार स्कूल में रविवार देर शाम भाजपा और संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन हुआ। बैठक में इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला भी उठाया गया। जानकारी के अनुसार शारदा विहार स्कूल में शाम को शुरू हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते के अलावा संघ की अन्य संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। 

भोपाल प्रवास को लेकर भी चर्चा की गई

संघ के सदस्यों ने पिछले दिनों प्रदेश के हुए घटनाक्रमों पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी। विशेषकर इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर संघ के सदस्यों ने नाराजगी जताई। सदस्यों ने इस बात पर असंतोष जताया कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। बैठक में अपेक्षा की गई कि भाजपा नेताओं द्वारा ऐसे विषयों को नहीं उठाया जाए इससे समाज में उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़े। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल प्रवास को लेकर भी चर्चा की गई।

Tags:    

Similar News