MP BJP NEWS: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का भोपाल दौरा हुआ रद्द , 22 जुलाई को था प्रस्तावित
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा 22 जुलाई को प्रस्तावित था। लेकिन अब यह दौरा रद्द हो चुका है। जिसके कारणों का खुलासा नही हो पाया है ।;
भोपाल । (MP BJP NEWS): मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं । भाजपा और कांग्रेस जिसको लेकर मिशन मोड में है। आज ही ग्वालियर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सभा की है । साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा 22 जुलाई को प्रस्तावित था। लेकिन अब यह दौरा रद्द हो चुका है। जिसके कारणों का खुलासा नही हो पाया है ।
22 जुलाई को आने वाले थे
पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल दौरे के लिए कल 22 जुलाई को आने वाले थे । जिस दौर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में कई अहम मुद्दों पर बैठकें होनी थी । लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का दौरा अचानक स्थगित कर दिया गया । अब तक दौरा स्थगित होने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है ।
चुनाव प्रबंधन से जुड़ी बैठक में शामिल होने वाले थे
22 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल में चुनाव प्रबंधन से जुड़ी बैठक में शामिल होने वाले थे। जो चुनाव के नजरिए से बेहद अहम माने जा रही थी । उनके दौरे के रद्द होने पर अब संशय बन रहा है कि भाजपा कोई बड़ा कदम तो नहीं उठाने जा रहे। क्योंकि कई दिनों से ख्याल लगाए जा रहे हैं कि भाजपा में बड़ा परिवर्तन होने वाला है। अब देखना यह होगा कि भाजपा के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा दुबारा कब तय किया जाता है । साथ ही इस दौरे के रद्द होने का कारण क्या है ।