MP BJP News : भोपाल पहुंचे भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी , जिला अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने किया स्वागत

आज शुक्रवार लगभग 1:00 बजे भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भोपाल पहुंच गए हैं । जहां उनका स्वागत राजा भोज एयरपोर्ट पर जाकर विधायक रामेश्वर शर्मा , जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी और भाजपा प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी के द्वारा किया गया है ।;

Update: 2023-08-04 08:10 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । जिसकों  लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारियां  तेज कर ली है । इसके चलते ही दोनों पार्टियों के द्वारा प्रदेश चुनाव प्रभारी की घोषणा कर दी गई है और इन प्रभारी का लगातार मध्य प्रदेश दौरे जारी है ।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भोपाल पहुंच गए हैं 

इसी क्रम में आज शुक्रवार लगभग 1:00 बजे भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भोपाल पहुंच गए हैं ।  जहां उनका स्वागत राजा भोज एयरपोर्ट पर जाकर विधायक रामेश्वर शर्मा , जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी और भाजपा प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी के द्वारा किया गया है । 

यह भी पढ़े MP GOVT NEWS : शिवराज सरकार की बड़ी घोंषणा , महंगाई भत्ते में की 9% की वृद्धि

भाजपा चुनाव प्रभारी के लगातार मध्य प्रदेश दौरे जारी है

आपको बता दें कि प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी के लगातार मध्य प्रदेश दौरे जारी है । जिसमें वह पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलकर विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने का काम कर रहे हैं और प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा सीट को जीतने के लिए योजना बना रहे हैं । इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री एवं मध्य प्रदेश विधानसभा के भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव का आज भोपाल दौरा तय हुआ है ।  जहां वह प्रदेश के शीर्ष नेताओं से मिलकर आगे की रणनीति पर विचार करेंगे एवं दायित्व के आधार पर कार्यों को वितरित करेगे ।  बताया जा रहा है कि इस बार के प्रदेश प्रभारी के दौरे में भाजपा विधानसभा चुनाव के टिकटों पर भी चर्चा करने जानी तय हुई  है । 

Tags:    

Similar News