MP BJP News : केंद्रीय मंत्री तोमर का भोपाल दौरा , नरेला विधानसभा मे हुआ भव्य स्वागत

आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा में पहुंचे । जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में सहभागिता की ।;

Update: 2023-08-06 10:14 GMT

भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं । इस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही कमर कसली है ।  इसी क्रम में दोनों दलों के बड़े नेताओं के प्रदेश भर में दौरे जारी हैं ।  इसी क्रम में आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा में पहुंचे । जहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में सहभागिता की । 

कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया

नरेला विधानसभा पहुंचने पर केंद्रीय  मंत्री का चिकित्सा शिक्षा मंत्री और नरेला विधायक विश्वास कैलाश सारंग की अगवाई में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस स्वागत के दौरान हजारों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री तोमर ने कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी बताई और विधानसभा चुनाव के लिए विजय प्राप्त करने का संकल्प भी दिलाया । 

क्या बोले तोमर 

कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र मंत्री तोमर ने कहा कि राजधानी भोपाल भाजपा का गढ़ है ।  यहां से पूरे प्रदेश में भाजपा की जीत का संदेश जाएगा ।  इसके लिए कार्यकर्ता को एकजुटता के साथ काम करना होगा और भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाना होगा । 

मध्य प्रदेश में बड़े बहुमत से बनने वाली है भाजपा की सरकार

इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री और नरेला विधायक सारंग ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हमेशा मेहनत करते हैं । उनके मेहनत के परिणाम स्वरूप भाजपा की सरकार 2023 में मध्य प्रदेश में बड़े बहुमत से बनने वाली है और फिर केंद्र के चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी सीटे भाजपा के खाते में ही जाएगी । 

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भोपाल महापौर मालती राय , जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी एवं जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे  ।  

Tags:    

Similar News