भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा, प्रदेश में कौन झूठ बोल रहा है जनता सब जानती है

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि हमारा नेतृत्व, हमारी केंद्र और राज्य सरकारों की गरीब कल्याण की योजनाएं और हमारा संगठन तंत्र हमारी ताकत है। इन्हीं के बल पर मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गुजरात जैसी आंधी चलेगी।;

Update: 2023-01-20 06:38 GMT

भोपाल। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि हमारा नेतृत्व, हमारी केंद्र और राज्य सरकारों की गरीब कल्याण की योजनाएं और हमारा संगठन तंत्र हमारी ताकत है। इन्हीं के बल पर मध्यप्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गुजरात जैसी आंधी चलेगी। 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में जीत का इतिहास बनेगा और हम 200 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कमलनाथ की टिप्पणी पर कहा कि प्रदेश में कौन झूठ बोल रहा है, क्या सच है और क्या नौटंकी है, जनता सब जानती है।

शर्मा गुरुवार को बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों से संवाद कर रहे थे।

शर्मा ने दिल्ली में 16 और 17 जनवरी को आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की जानकारी भी मीडिया से साझा की उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा सहित अन्य नेताओं का मार्गदर्शन मिला। बैठक में राजनीतिक एवं सामाजिक-आर्थिक प्रस्ताव पारित किए गए। इसके अलावा भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 सम्मेलन तथा लोगों का जीवन बदल रही केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर दो वक्तव्य भी जारी किए गए। इसके अलावा 9 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए विजय का संकल्प भी पारित किया गया। शर्मा ने बताया कि बैठक के समापन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी का हृदयस्पर्शी उद्बोधन हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरक मंत्र की तरह है। कार्यसमिति की बैठक में गुजरात में मिली अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया गया।

शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। इसके अनुसार आगामी 24 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी। 26 जनवरी को सभी जिलों में तथा 27 जनवरी को सभी मंडलों में कार्यसमिति की बैठकें आयोजित की जाएंगी। 28 जनवरी को शक्ति केंद्र स्तर पर बैठकें आयोजित होंगी और 29 जनवरी को सभी 64100 बूथों पर प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम सुना जाएगा तथा बैठकें होंगी। पांच फरवरी को संत रविदास जयंती है और 5 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में विकास यात्राएं निकालेगी। 11 फरवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई जाएगी एवं 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शर्मा ने कहा कि बंटाढार की सरकार ने प्रदेश को दुरावस्था की ओर ढकेल दिया था। कमलनाथ ने भी अपनी 15 महीने की सरकार में गरीबों के हक और अधिकार छीनकर वल्ल्भ भवन को भ्रष्टाचार को अड्डा बना दिया था। भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश में जो काम किए गए हैं, उनके चलते भाजपा और विकास एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं और यह तथ्य किसी से छिपा नहीं है।

Tags:    

Similar News