MP : सिलेंडर में ब्लास्ट, गुब्बारों में गैस भरते समय विस्फोट से दो घायल
विस्फोट की आवाज करीब 500 मीटर दूर दूर तक सुनाई दी, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पढ़िए पूरी खबर-;
नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में आज पटेल प्लाजा के यहां उस समय सनसनी फैल गई, जब एक सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
जानकारी अनुसार पटेल प्लाजा के पीछे एक गोदाम पर दो युवक गुब्बारों में नाइट्रोजन गैस भरने का काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया, जिसकी आवाज करीब 500 मीटर दूर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट की आवाज सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कैंट थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेल प्लाजा के पीछे एक गोदाम में गुब्बारे फुलाने वाली नाइट्रोजन गैस भरते समय विस्फोट हो गया। इस घटना में दो युवक गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए नीमच से रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।