MP Board Exam 2024: MP Board परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जारी किया 10वीं-12वीं का टाइम टेबल

Update: 2023-08-03 02:26 GMT

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में होंगी। कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षा 28 फरवरी व बारहवीं की परीक्षा 5 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएंगी। दोनों परीक्षाओं का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रहेगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी है। परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित समय से एक महीने पहले कर दिया है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की समय-सारिणी बुधवार को जारी कर दी है।

अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होना है

गौरतलब है कि इस बार नवंबर में विधानसभा चुनाव और 2024 अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होना है। इससे शिक्षकों की ड्यूटी रहेगी। साथ ही स्कूलों को पोलिंग बूथ भी बनाया जाता है। इस कारण माशिमं ने परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित समय से एक महीने पहले कर दिया है। वहीं, परीक्षा के निर्धारित कार्यक्रम एक महीने पहले करने से लोक शिक्षण संचालनालय को तिमाही, अद्र्घवार्षिक व प्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी में परिवर्तन करना होगा। साथ ही सिलेबस को भी दिसंबर माह तक पूरा करवाना होगा। जिससे दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को जनवरी में रिवीजन का पर्याप्त समय मिल सके और वह तैयारी कर सकें।

10वीं की परीक्षाएं

सोमवार 5 फरवरी हिंदी

बुधवार 7 फरवरी उर्दू

शुक्रवार 9 फरवरी संस्कृत

मंगलवार 13 फरवरी गणित

गुरुवार 15 फरवरी मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मूक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्र के लिए प्रश्र-पत्र

सोमवार 19 फरवरी अंग्रेजी

गुरुवार 22 फरवरी विज्ञान

सोमवार 26 फरवरी सामाजिक विज्ञान

बुधवार 28 फरवरी एनएसक्यूएफ

12वीं की परीक्षाएं

मंगलवार 6 फरवरी हिंदी

गुरुवार 8 फरवरी अंग्रेजी

शनिवार 10 फरवरी ड्राइंग

सोमवार 12 फरवरी भौतिकी, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बैंड्री, मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास

मंगलवार 13 फरवरी मनोविज्ञान

गुरुवार 15 फर.बायोटेक्नालाजी, गायन, तबला पखावज

शुक्रवार 16 फरवरी बाॅयोलाजी

शनिवार 17 फरवरी इन्फारमेटिक प्रैक्टिसेस

मंगलवार 20 फरवरी संस्कृत

बुधवार 21 फरवरी रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एली आफ साइंस एंड मैथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेटिंग, गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान

शुक्रवार 23 फरवरी समाजशास्त्र

मंगलवार 27 फरवरी मेथमेटिक्स

बुधवार 28 फरवरी नेशनल स्िकल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय, शारीरिक शिक्षा

गुरुवार 29 फरवरी राजनीति शास्त्र

शनिवार 2 मार्च भूगोल, क्राप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, स्टिल लाईफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया, विज्ञान एवं स्वास्थ्य,

सोमवार 4 मार्च कृषि मानविकी, होम साइंस, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी

मंगलवार 5 मार्च उर्दू, मराठी का पेपर होगा।

Tags:    

Similar News