MP Bomb Blast Planning : ISIS के स्लीपर सेल काशिफ को किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में सक्रिय ISIS के आतंकी को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। पिछले तीन महीने से जांच एजेंसी आरोपी की लगातार तलाश में जुटी रही। आखिरकार स्लीपर सेल काशिफ खान को एनआईआए ने गिरफ्तार कर लिया है। काशिफ आईएसआईएस माड्यूल के अहम सदस्यों में एक था।;

Update: 2023-08-22 01:52 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश में सक्रिय ISIS के आतंकी को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। पिछले तीन महीने से जांच एजेंसी आरोपी की लगातार तलाश में जुटी रही। आखिरकार स्लीपर सेल काशिफ खान को एनआईआए ने गिरफ्तार कर लिया है। काशिफ आईएसआईएस माड्यूल के अहम सदस्यों में एक था। एनआईआए ने एफआईआर में काशिफ की भूमिका लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। काशिफ ही सबसे ज्यादा सक्रिय सदस्य था। जिसने जबलपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में जाकर आंतकी संगठन आईएसआईएस का प्रचार किया था। साथ ही कई मुस्लिम युवाओं को संगठन में शामिल भी कराया। एनआईए ने तीन सहयोगियों सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार कर चुकी है।

कार्रवाई एनआईए दिल्ली की ओर से की गई है

जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों कहना है कि देश में तबाही फैलाने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी आईएसआईएस की विचारधारा से काशिफ जुड़ा हुआ था। कासिफ भोले-भाले मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवॉश करने और उन्हें कट्टरपंथी बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने में शामिल रहा। इधर, पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई एनआईए दिल्ली की ओर से की गई है। आरोपी पर जांच एजेंसी कई महीनों से नजर रखे हुए थी। 

Tags:    

Similar News