MP By Election : भाजपा के लिए अच्छी खबर, सपा प्रत्याशी भाजपा में शामिल
कुछ ही दिन पहले बंसी लाल बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे। वे इस समय अंबाह से सपा से विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार थे। पढ़िए पूरी खबर-;
मुरैना। मध्यप्रदेश के अंबाह विधानसभा से सपा प्रत्याशी बंसी लाल जाटव बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली है। अम्बाह से बीजेपी के प्रत्याशी कमलेश जाटव को बंसी लाल ने समर्थन दिया है।
बता दें कि कुछ ही दिन पहले बंसी लाल बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए थे। वे इस समय अंबाह से सपा से विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार थे। वे 5 बार के विधायक हैं। भाजपा से टिकट न मिलने पर नाराजगी के कारण सपा में शामिल हो गए थे, लेकिन मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बातचीत के बाद वापस भाजपा में शामिल हो गए हैं।