MP : सीएम ने शहीद दीपक को इन काव्यात्मक पंक्तियों से दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। पढ़िए खबर-;

Update: 2020-06-17 08:17 GMT

भोपाल। भारत-चीन की झड़प में शहीद हुए रीवा के शहीद दीपक सिंह को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा-

तूने सींचा है अपने लहू से वतन की मिट्टी को

वीरों की इस मिट्टी पर हम अभिमान करते हैं।

ऐ मेरे वतन के शेर तेरे जाने से चीत्कार रहा दिल

तेरे लहू के हर कतरे, तेरी शहादत को सलाम करते हैं।

भारत-चीन की झड़प में शहीद हुए रीवा के वीर सपूत दीपक सिंह के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि। 

Tags:    

Similar News