MP Congress News : कांग्रेस ने बुलाई जिलाध्यक्षों की बैठक ,जानें क्यों है महत्वपूर्ण
आज शनिवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है । इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है । और इस बैठक में मध्य प्रदेश के प्रमुख जिलों के जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है ।;
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं । इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारी पूरी कर ली है । इसी क्रम में आज शनिवार को कांग्रेस(MP Congress News) के जिला अध्यक्षों की मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है । इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है । और इस बैठक में मध्य प्रदेश के प्रमुख जिलों के जिला अध्यक्षों( jila adhyaksh meeting ) को बुलाया गया है । इस बैठक का संचालन कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त करेंगे । इस बैठक का आयोजन कांग्रेस के द्वारा स्वयं को जिला स्तर पर मजबूत करने के लिए किया जा रहा है । जो प्रदेश के कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त ने बुलाई है ।
कांग्रेस के द्वारा इस वर्ष आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है । पिछली बार जिस तरह से कांग्रेस बहुत कम मार्जिन से सत्ता में आई और बाद में सत्ता हाथ से चली गई । उसको देखते हुए कांग्रेस इस बार कोई भी किंतु परंतु न होने की स्थिति बनने के लिए बड़े बहुमत से सत्ता में आने के लिए मेहनत कर रही है ।
इसी के लिए प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त ने महत्वपूर्ण जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक का आयोजन किया है । इस बैठक का जो मुख्य लक्ष्य है । वह कमजोर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करना है । प्राप्त सूचना के अनुसार इन जिला अध्यक्षों से कमजोर सीटों की रिपोर्ट भी मांगी गई है । जिस रिपोर्ट को स्वयं सह प्रभारी देखेंगे और साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी शामिल किया गया है कि कांग्रेस किस तरह से स्वयं को इन सीटों में मजबूत कर सकती है । इस रिपोर्ट में कांग्रेस संगठन द्वारा इन जिलों में पिछले दिनों किए गए कार्य पर भी प्रकाश डाला गया है और इसी पर बैठक में चर्चा होगी । साथ ही कई जिलाध्यक्षों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है ।