MP Congress News : इस दिन जारी होगा कांग्रेस का वचनपत्र , उससे पहले कांग्रेस लाएगी आरोप पत्र
कांग्रेस के द्वारा अपना वचन पत्र 15 सितंबर के बाद ही जारी किया जाएगा । यह वचन पत्र पीसीसी चीफ कमलनाथ के द्वारा जारी किया जाएगा और इस दौरान कोई भी बड़ा नेता मौजूद नहीं रहेगा ।;
भोपाल । मध्य प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा ( mp election) चुनाव होने है । जिसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तैयारियां तेज कर दी है । और इसके साथ ही दोनों ही पार्टियों द्वारा जनता को रिझाने के लिए जनता से कई वादे किए जा रहे हैं । इसके साथ ही दोनों पार्टियों द्वारा अपना घोषणा पत्र लाया जाना है । इसी क्रम में अब कांग्रेस ( mp congress ) के घोषणा पत्र जिसे कांग्रेस ने वचन पत्र ( vachan patra ) नाम दिया है उससे संबंधित खबर आई है ।
वचन पत्र 15 सितंबर के बाद ही जारी किया जाएगा
खबर यह आई है कि कांग्रेस के द्वारा अपना वचन पत्र 15 सितंबर के बाद ही जारी किया जाएगा । यह वचन पत्र पीसीसी चीफ कमलनाथ ( kamalnath ) के द्वारा जारी किया जाएगा और इस दौरान कोई भी बड़ा नेता मौजूद नहीं रहेगा । इसके लिए कल शाम कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में फाइनल ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया गया है । जिसके तहत कांग्रेस वचन पत्र जारी करने से पहले एक आरोप पत्र ( aarop patra )भी जारी करने वाली है ।
अभी वचन पत्र की तैयारी चल रही है
इस विषय पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और दिग्गज कांग्रेसी नेता अजय सिंह राहुल भैया ने मीडिया को बताया है कि अभी वचन पत्र की तैयारी चल रही है । अभी तक तो संभाग स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी है । कांग्रेस के द्वारा वचन पत्र के लिए जनप्रतिनिधियों वकीलों किसान और आम जनता की राय शुमारी शामिल की जा रही है । इसके साथ ही वचन पत्र को कांग्रेस जिला स्तर पर भी तैयार करने जा रही है ।
फिलहाल यह वचन पत्र गोपनीय ही रहने वाला है
वचन पत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दों के बारे में पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी इस ऐतिहासिक वचन पत्र के मुद्दों को सार्वजनिक करना ठीक नहीं है । फिलहाल यह वचन पत्र गोपनीय ही रहने वाला है । कांग्रेस के द्वारा इस वचन पत्र को प्रभावशाली ढंग से लाया जाएगा । इस वचन पत्र के बारे में हाल ही मैं पीसीसी चीफ कमलनाथ का भी बयान सामने आया था कमलनाथ ने कहा था कि कांग्रेस का वचन पत्र महीने भर के अंदर आने वाला है । जिसके लिए मैं सभी समाज की बैठकों में जा रहा हूं और उनकी मांगों को सुन रहा हूं ।