MP Congress : 24 जून को कांग्रेस का महाप्रदर्शन, सभी जिलाध्यक्षों को किया ये आदेश जारी
मध्यप्रदेश कांग्रेस सत्ताधारी सरकार को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में पार्टी ने महालाल लोक की देव प्रतिमाएं खंडित होने और सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर मुद्दा बनाकर 24 जून को प्रदेशभर के जिलों में महा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।;
MP Congress : मध्यप्रदेश कांग्रेस सत्ताधारी सरकार को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में पार्टी ने महालाल लोक की देव प्रतिमाएं खंडित होने और सतपुड़ा भवन में लगी आग को लेकर मुद्दा बनाकर 24 जून को प्रदेशभर के जिलों में महा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।
महाप्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने सभी जिलाध्यक्षों को 24 जून के दिन सभी जिला मुख्यालायों में प्रदर्शन करने को कहा है। कांग्र्रेस ने यह निर्णय बुधवार देर रात कमलनाथ के आवास पर राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में लिया गया है। बैठक शुरू होने के पहले दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच बंद कमरे में भी चर्चा हुई थी।
कमलनाथ ने शिवराज पर बोला हमला
पूर्व सीएम कमलनाथ ने गुरूवार को सीएम शिवराज पर हमला बोलते हुए कहा की हमारी सरकार सौदे से गई है। सरकार के कई अधिकारियों की चर्बी बढ़ गई थी, हम प्रशासन को बदलना चाहते थे। कमलनाथ ने आगे कहा की जब हमने किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही तो वह तैयार नही थे।
कमलनाथ ने आगे कहा है कि आज मध्यप्रदेश में गांव से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार है। उन्होंने आगे कहा कि 18 साल बाद शिवराज सिंह को बहनें याद आ रही हैं। किसान याद आ रहे हैं। जब तक वे झूठ नहीं बोल ले उनका खाना हजम नहीं होता। मैं उन्हें नाचने-गाने और बोलने में नहीं हरा सकता, लेकिन सच्चाई में हरा सकता हूं।