Mp Crime : सना खान हत्या मामले में मुख्य आरोपी का साथी गिरफ्तार, जरूरी दस्तावेज भी बरामद

Mp Crime : जबलपुर। नागपुर (Nagpur) से जबलपुर (Jablpur) पहुंची भाजपा (Bjp) नेत्री सना खान (Sana Khan) के पहले गायब (Missing) होने और अब उनकी हत्या की आशंका के मामले की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी है।;

Update: 2023-08-17 07:06 GMT

Mp Crime : जबलपुर। नागपुर (Nagpur) से जबलपुर (Jablpur) पहुंची भाजपा (Bjp) नेत्री सना खान (Sana Khan) के पहले गायब (Missing) होने और अब उनकी हत्या की आशंका के मामले की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी है। 

भाजपा नेत्री सना खान मामले में अब नया नया खुलासा हुआ है। SDERF की टीम को सना खान के कपड़े और उसके भाई का आधारकार्ड सहित अनेक दस्तावेज भी मिलने की आई जानकारी सामने आई है। बेलखेड़ा के बाद धूमा स्थित पहाड़ी पर SDERF ने द्वारा शव का सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

शव का सर्चिंग अभियान जारी

बता दें कि नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान की 2 अगस्त को जबलपुर में हत्या उनके पति द्वारा पैसों के लेनदेन के चलते की है हत्या कर दी गई थी। जिसका खुलासा आरोपी ने पुलिस बयान में किया है। आरोपी के बताये अनुसार जगह पर पुलिस शव की तलाश करने में जुटी है। जिस पर पुलिस को अभी सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस ने सना के आरोपी पति अमित साहू सहित उसके साथी को भी अब गिरफ्तार कर लिया है।

12 अगस्त को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की पुलिस टीमों ने अमित साहू की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जिस पर आरोपी ने नेत्री सना खान की हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने पुलिस में यह बयान दिया है कि उसने अपने साथी राजेश के साथ मिलकर सना को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर सना का शव हिरण नदी में फेंक दिया था। जिसकी तलाश की जा रही है।


Tags:    

Similar News