MP CRIME : नशे में धुत एंबुलेंस के ड्राइवर ने व्यक्ति को एक किलोमीटर तक घसीटा, मौके पर मौत
MP CRIME : भोपाल। राजधानी में नशे की हालत में धुत एक निजी अस्पताल के एंबुलेंस चालक के ने अपनी बड़ी गलती से एक शक्स की जान ले ली। आरोपी एंबुलेंस चालक ने इस दुर्घटना में एंबुलेंस में फंसे शक्स को करीब एक किलोमीटर तक घसीटा जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।;
MP CRIME : भोपाल। राजधानी में नशे (Drug) की हालत में धुत एक निजी अस्पताल (Hospital) के एंबुलेंस (Ambulance) चालक (Driver) के ने अपनी बड़ी गलती से एक शक्स (Person) की जान ले ली। आरोपी एंबुलेंस चालक ने इस दुर्घटना में एंबुलेंस में फंसे शक्स को करीब एक किलोमीटर तक घसीटा जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।
आरोपी एंबुलेंस चालक इस हादसे में अपनी रफ्तार कम नहीं कि जबकि सड़क राहगीर उससे रोकते रहे। आरोपी को रोकने के लिए कुछ लोग एक जुट हो कर साहस दिखाते हुए उसे रोकने में सफल हुए। एंबुलेंस के रूकते ही लोगों ने हादसे के शिकार व्यक्ति के लिए दूसरी एंबुलेंस बुलाई और आरोपी को वाहन से बाहर खींच लिया।
आरोपी गिरफ्तार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी एंबुलेंस ड्राइवर ने मृतक को करीब एक किलो मीटर तक बेहरमी से घसीटा था। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी एंबुलेंस चालक हादसे के दौरान पूरी तरह से नशे भी दिखा।
हादसे की सूचना मिसरोद थाना पुलिस को तत्काल ही दे दी गई। आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी चालक को लोगों ने होशंगाबाद रोड़ चिनार चौराहे पर रोका। इस बीच राहगीरों की भारी भीड़ भी इक्ठ्ठा रही। बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी की इस गलती के कारण कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।